HomeNEW UPDATEChatGPT क्या है? लोग चारों तरफ इसकी चर्चा क्यों  कर रहे...

ChatGPT क्या है? लोग चारों तरफ इसकी चर्चा क्यों  कर रहे हैं, वैसे ये गूगल से अलग क्यों है?

OpenAi द्वारा  विकसित ChatGPT को एक एप्लीकेशन को इंसान की तरह बातचीत करने के उद्देश्य से बनाया गया है। चैटजीपीटी कविता लिखने से लेकर ग्राफिक डिजाइनऔर कंटेंट राइटिंग से लेकर किसी और समस्या के जवाब के लिए आप  चैटजीपीटी की मदद ले सकते हैं। ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित भाषा मॉडल है जिसे (OpenAI) ने विकसित  विकसित किया है,यह GPT (Generative Pre-trained Transformer) तकनीकी पर आसानी से काम करता है जो कि बड़े पैमाने पर डाटा को प्रशिक्षित है ताकि मनुष्य -जैसे जवाब दे सके ।

जब से CatGPT आया है तब से सोशल मीडिया से लेकर खबरों की दुनिया में की चैटजीपीटी  चर्चा हो रही है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यह चैटजीपीटी क्या है लोग इसकी चर्चा आजकल क्यों कर रहे हैं चैटजीपीटी  के बारे में सोचा जाए तो चैटजीपीटी एक तरह के सर्च इंजन है जैसे गूगलफायरफॉक्स है मगर यह सबसे अलग क्यों है गूगल के लिए सर्च इंजन एक चुनौती भी है

दरअसल चैटजीपीटी एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जिसे यूजर को ध्यान में रखते हुए यह बनाया गया है यह बिल्कुल मनुष्य की तरह काम करता है जैसे अगर आप कोई भी सवाल पूछते हैं और इस गलती हो जाती है तो आप मनुष्य की तरह माफ़ी भी मांग सकते हैं

चैटजीपीटी यानि Chat Generative Pre-Trained Transformer. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक जीताजागता   उदाहरण है वर्तमान में जिस तरह AI का उपयोग लगातार बढ़ रहा है उस आधार पर कहा जा सकता है कि चैटजीपीटी पर भी समस्या का समाधान मिल सकता है इसे 30 नवंबर 2022 संयुक्त राज्य अमेरिका के सन फ्रांसिस्को स्थित AI द्वारा लोंच किया गया था. 

1.चैटजीपीटी (What ChatGPT DO) क्या करता है?

चैटजीपीटी वर्तमान में यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे यूजर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है चैटजीपीटी  की खासियत को हम आसान शब्दों में भी समझ सकते हैं. 

  1. यह एक OpenAI द्वारा विकसित किया गया है.
  2. चैटजीपीटी को इंसान की तरह बात चित करने के परपस से बनाया गया है 
  3. चैटजीपीटी लगभग सभी सवालों का जवाब दे सकता  है 
  4. यह मनुष्य की तरह सोच समझ कर भी जवाब देने में माहिर है 
  5. गलती होने पर भी इंसानों की तरह माफ़ी भी मांगता है 
  6. ChatGPT किसी शिक्षा संस्थान के क्षेत्र में में भी महारत रखता ह
  7. आप ChatGPT  पर कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं 
  8. चैटजीपीटीकंप्यूटर कोड भी जनरेट करने में ChatGPT माहिर है 
  9. वर्तमान में ChatGPT  कई परीक्षा भी पास कर चुका है

OpenAI द्वारा विकसित चैटजीपीटी को एक एप्लीकेशनको बिल्कुल मनुष्य की तरह बातचीत करने के उद्देश्य डिजाइन किया गया है उदाहरण के तौर पर जैसे हम अलेक्सा से बात करते हैं गूगल असिस्टेंट या सिरी से अपने सवालों का हल पाते हैं ठीक उसी तरह चैटजीपीटी भी काम करता है 

2.ChatOpenAi को कैसे करें इस्तेमाल ?

  • ChatGPT को प्रयोग करने के लिए  chat.openai.com/ ब्राउज़र पर आपको जाना होगा
  • अब आओ अब अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ साइन अप और लोगों करना होगा
  • लोगों के बाद चैट  GPT का में विंडो खुलेगा फिर आपको सच का विकल्प आपको दिखेगा 
  • यहां से आप अपने सवालों को आसानी से ChatGPT से   पूछ सकते हैं
  • सवाल पूछते ही चैट GPT  आपको तुरंत जवाब दे देगा   

ChatGPT वर्तमान में यह एक क्रांति के रूप में उभर रही है और इसकी पूरे विश्व में इसकी चर्चा हो रही है मगर कुछ लोगों के मन में कई सवाल और जवाब भी है लोगों को लग रहा है कि भविष्य में इस पर हम ज्यादा आश्रित नहीं हो सकते हैं बच्चे अपने पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं 

हम आशा करते हैं की चैटजीपीटी का यह कॉन्सेप्ट आपको अच्छा लगा होगा

ChatGPT क्या है

read More!

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular